नशा मुक्त
शिक्षा
"हमारा प्रथम और अंतिम उद्देश्य" किसी भी प्रकार से जनसेवा करना।
1.मनुष्य को जीवन में पीड़ा,दुःख आदि विभिन्न प्रकार की विषम परिस्तिथियों का सामना करना पड़ता है इन सभी विषम परिस्थितियों की भावना को ध्यान में रखकर मनुष्य के जीवन आने वाली कठिनाइयों,विषम परिस्थितियों आदि के समय पर सहयोग/ मदद करने की भावना जागृत करने के उद्देश्य से यह पहल आप/हम सबके सहयोग के लिए यह कार्य शुरू किया जा रहा है।
2.वृद्धाआश्रम, अनाथआलय, दिव्यांगआलय ,निर्धन, निराश्रित, दिव्यांग, अनाथ, वृद्ध एवं किसी भी रूप से असहाय व्यक्तियों के लिए प्रत्येक परिस्थिति में किसी भी प्रकार से सहयोग/मदद करना ही हमारा प्राथमिक और अंतिम लक्ष्य है।
3. समाज में सद्भाव बनाये रखने व राष्ट्रप्रेम की भावना को सदैव बढ़ाने हेतु विचार गोष्ठियो, सदभावना सभाओं के द्वारा जन जन को जागरूक करना।
4. निर्धन / असहाय/दिव्यांग /निराश्रित/वृद्ध अनाथ एवं किसी भी असहाय व्यक्तियों को किसी भी रूप में सहयोग करना_जैसे- खाद्य सामग्री वितरण करना, चिकित्सा शिविर लगवाना, औषधि विवरण कराना, वस्त्र वितरण कराना, बच्चों के लिए शिक्षा सामग्री/ शिक्षा शुल्क आदि अन्य किसी भी प्रकार का सहयोग करना।
5.बेटियों के लिए स्वरोजगार हेतु सिलाई, बुनाई, पेटिंग आदि का निशुल्क प्रशिक्षण व्यवस्था कराना एवं बेटियों की शादी में सहयोग करना।
6.पर्यावरण व सामाजिक उत्थान के लिए स्कूल, विद्यालय, महाविद्यालयों आदि में विचार गोष्ठियाँ करना।
7.बच्चों एवं युवाओं में देश भक्ति की भावना तथा देशहित में कार्य करने का संदेश देने का कार्य करना।
8.महिलाएं व पुरुषों के स्वरोजगार हेतु सिलाई, बुनाई, पेंटिंग आदि विभिन्न रोजगार हेतु प्रोत्साहित करना व निःशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था करना, ताकि आजीविका चलाना सुगम हो सके।
9.पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण करना व शुद्ध पेयजल , भोजन आदि की व्यवस्था करना।
10.गाँव-गाँव जाकर निरीक्षण कर असहाय व्यक्तियों का विभिन्न रूप में सहयोग करना।
11.समाज के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने हेतु अवसर सृजन करना।
12. विद्यालय,स्कूल, महाविधालय, छात्रावास, वृद्धाश्राम, अनाथ आलय, दिव्यांग आलय आदि में समय- समय पर विभिन्न प्रकार से सहयोग करना।
13. समाज उत्थान में इस तकनीकि युग में कम्यूटर शिक्षण व प्रशिक्षण पर सभी प्रकार के कार्यकम आयोजित करना।
14. समाज में समाज हित के कार्य करना,सहयोग की भावना जाग्रत करना।
15.अन्य विभिन्न प्रकार से सहयोग करना ही प्राथमिक और अंतिम लक्ष्य।
"संकल्प हमारा-सहयोग आपका" नामक पहल के माध्यम से निम्न प्रकार से मानवता का सहयोग करते हैं। ।
"संकल्प हमारा - सहयोग आपका"
शिक्षा का उत्थान मानवता का कल्याण
"समाजहित/जनहित/जनसेवा के लिए एक-पहल"
जनसेवा ही लक्ष्य जनसेवा ही प्राथमिकता
"हमारा प्रथम और अतिम लक्ष्य "जनसेवा" हैं।"
'हमारा उद्देश्य है किसी भी रूप में जनसेवा' करना "
"हमारा लक्ष्य समाज में सहयोग की भावना जागृत करना है।"
>मनुष्य को जीवन में पीड़ा,दुःख आदि विभिन्न प्रकार की विषम परिस्तिथियों का सामना करना पड़ता है सभी विषम परिस्थितियों की भावना को ध्यान में रखकर मनुष्य के जीवन में आने वाली कठिनाइयों,विषम परिस्थितियों आदि के समय पर सहयोग/ मदद करने की भावना जागृत करने के उद्देश्य से यह पहल आप/हम सबके सहयोग के लिए यह कार्य शुरू किया जा रहा है।
>मनुष्य के जीवन में कुछ कार्य ऐसे भी होते है जो मनुष्य को किसी भी परिस्थिति में करने अति आवश्यक होते हैं। जिनमें से कुछ सामन्यतः निम्नलिखित है-
●अपने परिवार में किसी भी सदस्य के बीमार होने पर समय से सुचारू रूप से उपचार, चिकित्सा, दवा, निवारण, उपाय, और देखभाल करना ।
●अपने परिवार में किसी भी सदस्य के साथ असमय दुघर्टना। चोट कराना शादि के समय पर देखभाल / पर्याप्त इलाज कराना/सही समय पर उपचार कराना।
●अपने परिवार का उत्तम, श्रेष्ठ,अच्छा पालन-पोषण /देखभाल करना।
●अपने भाई, बहिन, बेटी,बेटा अन्य आदि को सही समय पर श्रेष्ठ शिक्षा प्रदान कराना।
●अपने भाई, बहिन, बेटी,बेटा अन्य आदि की सही समय पर शादी करना।
● अपने परिवार की आवश्यकता हेतु पर्याप्त संसाधन/सुविधा आदि जो जीवन यापन के लिए अति आवश्यक हो समय से उपलब्ध कराना।
उपरोक्त दिये गये सभी कार्य/इनके अलावा भी कुछ अन्य अति आवश्यक कार्य मनुष्य की प्रत्येक परिस्थिति में करने अति आवश्यक होते हैं फिर चाहे परिस्थिति आपके अनुकूल हो या प्रतिकूल हो।
सामन्यतः निर्धन, निराश्रित,विधवा, दिव्यांग,वृद्ध एवं किसी भी रूप से आर्थिक असहाय व्यक्ति उपरोक्त दिए गए कार्य करने के लिए अपने सगे संबंधियों/अन्य परिचित/बैंक आदि से ब्याज की दर से उधार रूपए लेकर भी करते हैं। कभी कभी तो कर्ज इतना अधिक हो जाता है कि लोगों को अपनी जमीन अचल संपत्ति/चल संपत्ति/जमा पूंजी तक बेचनी पड़ती हैं लेकिन कर्ज फिर भी नहीं समाप्त होता है और कर्ज पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है जिस कारण असहाय लोग अपने परिवार का भली भाँति पालन-पोषण, बीमारी का सही समय पर उपचार, बच्चों को समय से शिक्षा आदि नहीं दे पाते हैं और ना ही जीवन जीने के पर्याप्त संसाधन की व्यवस्था कर पाते हैं इन सभी के कारण लोगो की स्थिति और गंभीर हो जाती हैं,आर्थिक रूप से कमजोर हो जाते है जिस कारण जीवन यापन बहुत कठिन हो जाता है।
ऊपर दिए गई सभी बातों को ध्यान में रखकर हम/आप सभी ने मिलकर एक विशेष सहयोग पहल शुरू जा रही हैं
जिसका नाम "संकल्प हमारा-सहयोग आपका "
हम सभी मिलकर एक दूसरे का अपने परिवार भी भाति विषम परिस्थितियों में सहयोग करके अपने प्रियजनों को ब्याज की दर पर लिए गए रुपये से मुक्त और उनकी जमीनें बिकने से बचा सकेंगे आदि राहत कार्य दिलाने के साथ साथ अपने प्रियजनों को नई ऊर्जा,नई दिशा,नया जीवन देने का कार्य भी करेंगे इसलिए मेरा आप सभी से निवेदन है कि असहाय व्यक्तियो की ऊर्जा और रोशनी बनने का कार्य करें।
यह कार्य व्यवसाय / पेशा/ किसी भी प्रकार के लाभ आदि को त्यागकर निश्वार्थ भावना से शुरु किया गया है।
किसी भी रूप में जनसेवा करना ही हमारा /आपका प्रथम और अतिम लक्ष्य है।
संस्थापक/संरक्षक/प्रेरणा स्रोत सदस्य

श्रद्धेय ई श्री बाबू सिंह बौद्ध,पूर्व उपमहाप्रबंधक BSNL
संस्थापक/संरक्षक
वरिष्ठ समाज सेवी/समाज सुधारक/ प्रेरणा स्रोत

श्रद्धेय डॉक्टर श्री भूपाल सिंह
संस्थापक/संरक्षक
वरिष्ठ समाज सेवी/समाज सुधारक/ प्रेरणा स्रोत
असहाय परिवारों को विभिन्न प्रकार से सहयोग करना।
आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि आपके द्वारा किया गया अमूल्य सहयोग असीमित पीड़ित,असहाय परिवारों को नया जीवन, नई ऊर्जा, नई रोशनी दे सकता है इसलिए आप सभी से हमारा सादर निवेदन है कि पीड़ित,असहाय परिवारों की ऊर्जा बने। समाज सदैव आपका आभारी रहेगा।






मनुष्य के सफलता की पहली सीढ़ी शिक्षा होती है,शिक्षा श्रेष्ठ जीवन जीने के अवसर प्रदान करती हैं,शिक्षा ही मनुष्य का सच्चा गहना है, शिक्षा ही मनुष्य के जीवन का आधार है शिक्षा में बहुत शक्ति होती है,आपके जीवन के सभी दुखों को समाप्त करने का सामर्थ्य होता है।

आपके द्वारा किया गया अमूल्य सहयोग असीमित पीड़ित,असहाय परिवारों को नया जीवन, नई ऊर्जा, नई रोशनी दे सकता है इसलिए आप सभी से मेरा निवेदन है कि पीड़ित,असहाय परिवारों की ऊर्जा बने। समाज सदैव आपका आभारी रहेगा। हम आप सभी के शुभचिंतक हैं।
NAME - JANHIT SEVA CHARITABLE TRUST
ACCOUNT No - 92832100003584
IFSC – BARB0BUPGBX
BRANCH - NEHTAUR ,BIJNOR UTTAR PRADESH
सदस्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया 👉
NAME – JANHIT SEVA CHARITABLE TRUST
ACCOUNT N0 – 92832100003584
IFSC – BARB0BUPGBX
BRANCH – NEHTAUR ,BIJNOR UTTAR PRADESH
or

आप अपने मोबाइल फोन से स्वयं ही सुगमता पूर्वक पंजीकरण कर सकते हैं।
सर्वप्रथम अपने मोबाइल में Google/Google Chrome या अन्य सर्च इंजन पर जाकर Janhitseva.com वेबसाइट को सर्च करे।
वेबसाइट खुलने के पश्चात पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
फिर आपको QR कोड स्कैन करके पंजीकरण करने के लिए संस्था को 100 रूपए का वार्षिक अनुदान करना अनिवार्य होगा।
संस्था को किया गया अनुदान की फोटो और UTR नंबर अपने पास सुरक्षित रखे।
अब आप अपना पंजीकरण फार्म भरना शुरू कीजिए।
पंजीकरण करते समय फार्म में मांगी गई सभी जानकारी देना अनिवार्य है।
संस्था को किया गया अनुदान की फोटो अपलोड करे और UTR नंबर फार्म में भरना अनिवार्य होगा अन्यथा पंजीकरण पूर्ण नहीं होगा।
घोषणा को ✅ क्लिक करके अपना पंजीकरण सुनिश्चित करें।
अब आपका पंजीकरण सफलता पूर्वक हो गया है।
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सम्पर्क कर सकते हैं। 9457834420
●हम प्रकृति से आपके और आपके परिवार के उज्जवल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य, एवं दीघायु की अनन्त मंगल कामनाएं करते है। हम यह भी कामना करते हैं आप सभी स्वस्थ्य रहे,खुश रहें एवं प्रगति करते रहें। हम आप सभी के शुभचिंतक हैं।
●आप सभी से सादर निवेदन है कि इस 'पहल' में अधिक से अधिक व्यक्ति सम्मिलित होकर अपने परिवार की भाँति प्रत्येक पीड़ित एवं असहाय नागरिक का अमूल्य सहयोग कर पीड़ित,असहाय परिवारों को नया जीवन,नई रोशनी नई ऊर्जा देने का कार्य करे।आपके द्वारा किया गया सहयोग ना जाने कितने पीड़ित,असहाय परिवारों को नया जीवन, नई ऊर्जा, नई रोशनी दे सकता है इसलिए आप सभी से मेरा निवेदन है कि पीड़ित,असहाय परिवारों की ऊर्जा बने।












